आपको बता दे कि इस साल के अंत में देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को हैं. इन चुनाव को लेकर राजनीति में चहल पहल काफी तेज हो गया हैं. साथ ही राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से इन इलाकों के दौरे करने में लगे हुए हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों, बड़े मैदानों को चुनावी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हैं.
Like कीजिये हमारा फेसबुक पेज
मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह के शासन से परेशान है जनता
source
जैसे की मध्यप्रदेश की जनता ने सीएम शिवराज के यात्रा में अपना आक्रोश दिखाया हैं, उससे साफ़ हो गया हैं की जनता बीजेपी शासित शिवराज सिंह सरकार के झूठे वादों, दावों और घोटालों से परेशान है. पिछले 4 सालो से जिस तरह लोगो की रोजमर चीजों की दाम बढती जा रही हैं, उससे जनता उब चुकीं हैं. कयाश लगाया जा रहा हैं की आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए एमपी से अच्छी ख़बर मिल सकती हैं.
कांग्रेस को बीजेपी के विकल्प के रूप में देख रही हैं जनता
source
जनता की माने तो बीजेपी से अच्छा राज कांग्रेस का था, क्युकी जनता चैन से जी रही थी. इतना ही नहीं लोगो ने ये भी कहा कि मोदी सिर्फ उद्योगपतियो के लिए हैं न की आम जनता के लिए हैं. कांग्रेस के राज में देश ने भरपुर तरक्की की है. धीरे धीरे जनता के सामने बीजेपी नेताओ की पोल खुलती जा रही हैं.
मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी का लोगों ने किया जोर दार स्वागत
source
आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी एक रैली को संबोधित करने एमपी पहुंचे थे. वहां की जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से स्वागत किया. इससे साफ़ दिख रहा हैं इसका फैयदा विधानसभा में कांग्रेस को लग सकती हैं. सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों के लिए बढ़ चढ़कर काम करेगी.
रैली में राहुल ने क्या कहा?
source
राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार आने पर माध्यम और छोटे स्तर के लोगो के लिए बैंक खोले जायेंगे ताकि उनको लोन मिलने में आसानी होगी. बीजेपी को राफेल डील पर घेरते हुए राहुल ने इसकी जानकारी सार्वजानिक करने की चुनौती दे डाली.