छोटे पर्दे के सभी रियलिटी शो में से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध बिग बॉस इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में है. इस रियलिटी शो के लोग केवल और केवल अपने बवाल के चलते ही सुर्ख़ियों में रहते है. इसलिए आये दिन इस शो को लेकर कोई न कोई अजीबोगरीब खबर सुनने को मिलती ही रहती है. इस बार इस शो में यदि कोई सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में है तो वो हैं ‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल की अभिनेत्री शिल्पा शिदें और मॉडल अर्शी खान.source
शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता चर्चाओं में है
यूँ तो बोलीवुड से आए दिन सेलेब्रिटी की शान-शौकत और ब्रेकअप के किस्से सामने आते रहते हैं लेकिन इन दिनों बिग बॉस के घर में कई कपल हैं जो चर्चा में लगातार बने हुए हैं. जी हाँ इस बार बिग बॉस सीजन-11 में ऐसा ही एक कपल शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता है जो शुरुआत से ही चर्चे में हैं.source
शिल्पा को लेकर हुआ एक वीडियो वायरल
शो की शुरुआत से ही इन दोनों के बीच की लड़ाई सुर्ख़ियों में थी जो अब दोस्ती में बदल गई है. इस बात की जानकारी “वूट app” ने एक वीडियो जारी करते हुए दी है जो अब वायरल हो गई है. वायरल वीडियो में शिल्पा और विकास की सुंदरता की जमकर तारीफ की गई है. जिसमे आप साफ़ देख सकते हैं कि अर्शी खान, प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता साथ बैठकर शिल्पा के बारे में बात कर रहे हैं. आइए आप खुद ही देखें आखिर शिल्पा को लेकर क्या बात चल रही है.
वीडियो:
https://twitter.com/twitter/statuses/940042920081502208
वीडियो में देख सकते है कि प्रियांक शिल्पा की फिगर को लेकर बात करते हुए कह रहा है कि ‘शिल्पा बहुत सुंदर हैं.’ जिसपर विकास भी बोल पड़ता है कि ‘हां सुंदर तो हैं, खुदा ने नवाजा ही इतना अच्छा है उनको.’
इसके बाद विकास शिल्पा की तुलना बॉलीवुड की बड़ी हिरोइन प्रीती जिंटा से करने लग जाते है और कहते है कि उन्हें शिल्पा प्रीती जैसी लगती है. और वो 40 की तो किसी भी एंगल से नहीं लगती. जिसके बाद प्रियांक बोलते है कि ‘जब 25 की रही होंगी तब तो क्या कहर बरपाती होंगी.’