आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आये दिन बीजेपी कोई न कोई विवादों में फंसती जा रही है. हाल ही के दिनों में बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था. इसका गम अभी बर्दास्त भी नही कर पायी थी, तब तक बीजेपी को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार को एक और बड़ा झटका दिया है. तो चलिए जानते है पूरा मामला.
ममता बनर्जी ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार पर सवाल की छोरी लगा दी है. जानकारी के मुताबिक ममता ने अपने बयान में कहा कि जवानों का जीवन चुनावी राजनीति से ज्यादा कीमती है. लेकिन बीजेपी एयर स्ट्राइक के मुद्दे पर भी राजनीति करने से बाज नही आ रही है. इतना ही नहीं ममता ने कहा कि देश की जनता को पूरा हक़ है,कि पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले के बाद असल में वहां क्या हुआ था?
सवालों के घेरे में पीएम मोदी
ममता बनर्जी ने विदेशी मीडिया की हवाले देते हुए कहा कि अलग-अलग अखबार अलग अलग डाटा बता रही है. लेकिन देश की जनता सरकार के मूह से जानना चाहती है कि असल में पाकिस्तान के आतंकी संगठन को बर्बाद करने के बाद वहां कितनी मौतें हुईं ? वहीं कुछ खबरों में कहा गया है कि 300 मौतें हुईं, तो कुछ 350 मौतें होने की बात बता रही है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया बड़ा खुलासा
ममता बनर्जी ने न्यूयॉर्क टाइम्स का हवाला देते हुए कहा कि इस अखबार में बताया गया है की एयर स्ट्राइक के दौरान एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं एक विदेशी अखबार की माने तो सिर्फ एक आदमी के घायल होने की बात कही गयी है. लेकिन हिन्दुस्तानी मीडिया 300 के करीब मौत की खबर बता रही है. ममता ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए पुछा कि वास्तव में बम कहां गिराया गया था? क्या यह लक्ष्य पर गिरा था?”